ऐसे में उनको यह आइडिया आया कि ऐसा कोई कपड़ा होता जो बदबू को रोक सकता। इसके बाद उन्होंने अपने एक फैशन डिजाइनर दोस्त के साथ मिलकर 18 महीनों की मेहनत के बाद ऐसे कपड़े तैयार किए, जिससे फार्ट की बदबू फिल्टर हो जाती है। शुरू में तो अकेले उनकी कंपनी ही ऐसे कपड़े तैयार करती थी, लेकिन इस बिजनस में अब वह अकेले नहीं हैं। उनकी कंपनी के अलावा अंडर-टेक और वेल-फ्लैट-डी जैसी कई कंपनियां हैं, जो इस तरह के कपड़ों की एक बड़ी रेंज बना रही हैं।

1 2
No more articles