अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनके रिश्तेर बन तो जाते हैं लेकिन बार बार टूट जाता है। रिश्तोंं को तोड़ना जितना आसान काम कोई नहीं होता। जैसा कि हम सब जानते है कि जब कोई रिश्ताे टूटता है तो उसके पीछे कोई न कोई ठोस वजह जरूर होती है।

लेकिन कई बार रिश्ता क्यों टूटा इसका हमें पता ही नहीं चल पाता। जी हां, अक्सर कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो आपके रिश्तों पर असर डाल सकती हैं। तो अगर आप भी अपने टूटे हुए रिश्तों को बचना चाहते हैं तो आप भी ये तरीके अपना सकते हैं ताकि रिश्ते में फिर से वही प्यार और भरोसा लौट सके।

हम आपको उन्हीं कारणों को बता रहे हैं जिसको ना करके आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं।

जवाब न देना
कई बार आप अपने बॉस के साथ होते हैं या किसी काम में व्य स्तै होते हैं। ऐसे में अगर आप के साथी का फोन आए और आपके एक बार कॉल काट देने के बाद अगर वह दोबार कॉल करे,तो उस फोन को काटें नहीं। ऐसे में आप का साथी आपसे नाराज भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप फोन नहीं उठाएंगे, तो उन्हेंथ लगेगा कि आपको उनकी परवाह नहीं है।

बिना बताएं गायब हो जाना
अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और आप उन्हेंी बताए बिना ही कहीं गायब हो जाएं और वह आपके लिए कोई सरप्राइज प्ला न करके बैठे हों ऐसा करने से रिश्तों में दरार आ जाती है।

बिना बताएं गायब हो जाना
अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और आप उन्हेंी बताए बिना ही कहीं गायब हो जाएं और वह आपके लिए कोई सरप्राइज प्ला न करके बैठे हों ऐसा करने से रिश्तों में दरार आ जाती है।

फैसले लेने भी जरूरी
सबको ऐसा साथी पसंद आता है, जो अपने फैसले खुद लेता हो। अगर आप अपने हर फैसले के लिए अपने साथी पर या किसी और पर निर्भर होंगे, तो उसे आपका हर फैसला लेने की आदत हो जाएगी। ऐसे में एक समय ऐसा भी आएगा, जब आप चाह कर भी अपना फैसला खुद नहीं ले पाएंगे और एक दिन ऐसा आ जाएगा कि आप का रिश्ता बिगड़ जाएगा।

 

No more articles