अक्सर कुछ लड़कियों को शराब पीने वाले मर्द बिल्कुल रास नहीं आते है। इसीलिए लड़कियां सिर्फ ऐसे ही पुरुष से शादी करना चाहती है जो शराब नहीं पीता है। मगर कभी-कभी ऐसा होता है कि लड़कियां शराबी आदमी के चक्कर में फंस जाती हैं और उनकी उन से शादी हो जाती है। शायद आपके माता-पिता को शादी के वक़्त इस बात का पता ही ना हो कि लड़का शराबी है इसलिए आपको फिर पूरी जिंदगी एक शराबी के साथ गुज़ारनी पड़ती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इस बात का पता कैसे लगा सकती है कि जिस व्यक्ति के साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताने जा रही है वो शराब पीता है या नहीं।
- जो लोग शराब का सेवन करते हैं वो अगर एक बार पीना शुरू कर दें तो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और बिना किसी चिंता के पीते ही रहते हैं।
- अक्सर शराबी अपनी शराब की लत को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। जैसे अगर आपका पति आप से कहे कि आज ऑफिस से लेट आउंगा, आज काम बहुत है, तो समझ जाइए कहीं दोस्तों के साथ उनका पीने का प्रोग्राम फिक्स है।
- अगर आपके होने वाले पार्टनर को कई बातें याद नहीं रहती तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। ज्यादा शराब पीने से इंसान कि याददाश्त कम हो जाती है। अगर वह कम पिएं तो भी उन्हें कई बातें याद नहीं रहती हैं।
- जिस पुरुष को शराब की लत होती है, तो शराब ना पीने से उनको पसीना आने लगता है और उनकी दिल की धड़कनें तेज होने लगती हैं। ऐसे में उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो जाता है और उन्हें शारीरिक तौर पर मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है।
- अक्सर आपने कई ऐसे केस देखें होंगे जिनमें शराब का सेवन करने के बाद शराबियों को भूख तक नहीं लगती। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शराब से ही उनका पेट इतना भर जाता है कि उन्हें खाने का ध्यान भी नहीं रहता है। लेकिन खाली पेट शराब का सेवन करना बेहद खतरनाक हो सकता है।