ब्रा के निशानों से इस तरह पाएं छुटकारा । हर महिला ब्रा पहनती है लेकिन ब्रा में लगा इलास्टिक और स्पंज हमारी त्वचा पर कुछ निशान छोड़ देता है। एक सही ब्रा आपको आरामदायक महसूस कराता है। ऐसे ब्रा को पहने पर आपको जकड़न या निशानों का सामना नहीं करना पडता। यदि ब्रा को पहनने पर आपको घुटन या असुविधा महसूस होती है तो आपको अपने ब्रा को बदलने के बारे में सोचना चाहिए। अगर आपकी त्वचा पर ब्रा पहनने से कुछ निशान आ गए है तो कुछ इस तरिके से उससे छुटकारा पा सकते है।
छाती की स्क्रबिंग करें – रैश्स के कारण आपकी त्वचा काली पड सकती है। छाती पर ऐसे दाग भद्दे नज़र आते हैं। इन से छुटकारा पाने के लिए किसी स्क्रब से अपनी छाती की स्क्रबिंग करें। स्क्रब आपकी छाती पर जमे डेड स्किन को आसानी से निकाल देता है।