करोड़पति बनने के पांच अचूक नुस्खे

करोड़पति बनने के पांच अचूक नुस्खे

सिद्धांतों से समझौता नहीं: पैसा कमाना अच्छी बात है लेकिन अपने सिद्धांतों से समझौत करके नहीं। दुनिया के कई सफल बिजनेसमैनों ने अपने जीवन में कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। एप्पेल के संस्था पक स्टीईव जॉब्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। स्टीव जॉब्स पहले किसी कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन अपने उसूलों के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। जॉब्स् ने हिम्मीत नहीं हारी खुद एप्प ल जैसी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी।

बाजार की समझ: किसी भी बिजनेस को शुरु करने और उसमें सफल होने के लिए आपको पैसे की लेन-देन और उससे जुड़े मामलों पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए। इसके अलावा बाजार की अच्छी समझ होना भी जरूरी है। दुनिया के बड़े इनवेस्ट वॉरेन वफे और राकेश झुनझुनवाला इसके सबसे अच्छेछ उदाहरण हैं।

1 2 3
No more articles