अब फेसबुक पहुंचाएगा लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट

 फेसबुक पहुंचाएगा लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट

अब फेसबुक पहुंचाएगा लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट। आपने केवल फूड साइटों पर जाकर ही अपना खाना ऑडर किया होगा लेकिन अब आप अपना खाना फेसबुक के जरिए भी ऑडर कर सकते हैं । जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आपके लिए एक और नया फीचर लेकर आई है। अब आप घर बैठे ही खाने का आर्डर देने के अलावा मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं।

इसके जरिए आप स्थानीय चीजों से आसानी से जुड़ सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए आप स्पा और सैलून की सेवा लेने के लिए अपने लिए समय भी तय कर सकेंगे। साथ ही फेसबुक ने टीवी पर वीडियो क्लिप देखने के लिए नया फीचर लांच किया था।

बता दें यह जानकारी फेसबुक के ब्लॉग जरिए दी गई है जिसमें कहा गया है कि अगर आप अमेरिका में हैं और स्थानीय जगहों और सेवाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो फेसबुक पोस्ट में लिखें और और सलाह पाने के लिए “रेकमेंडेशन” विकल्प को खोलें। जब आप इस फीचर को खोलेंगे तो आपके दोस्त उस पोस्ट पर आपको सलाह दे सकते हैं। फेसबुक के इस नए फिचर के जरिए आप आसपास की चीजों, कारोबार आदि के बारे में नई जानकारियां पा सकेंगे। इसकी मदद से आप यह फैसला कर सकेंगे कि आपको कहां जाना हैं व क्या करना है।

 

No more articles