5. 2 चम्मच मेथी दानों को रात में भिगोकर रख दें। सुबह इन्हें पीसकर बालों पर लगाएं। इससे बाल काले, घने और मुलायम बनेंगे।
6. रोज 2 चम्मच गाजर का रस बालों और स्कल्प पर लगाएं। इससे बाल चमकदार होने समेत उनका झडऩा भी बंद होगा।
7. 2 चम्मच लहसुन का रस बालों की जड़ों पर लगाएं। इसके घंटे बाद धो लें। इससे डैंड्रफ और बाल झडऩे की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
8. दो चम्मच प्याज के रस में 1 अंडे की सफेदी मिक्स कर स्कल्प पर मसाज करें। इसके एक घंटे बाद बाल धो लें। बालों झडऩा बंद होकर ग्रोथ उनकी ग्रोथ होगी।
9. 2 चम्मच खीरे का रस बालों और स्कल्प पर लगाएं। इससे बाल चमकदार होने समेत बढ़ेंगे भी।
10. रोज 2 चम्मच हरा धनिया का पेस्ट बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे बाल लंबे, घने और काले होंगे।
11. एक चम्मच चुकन्दर और तेल के तेल को मिक्स कर स्कल्प पर लगाएं। इससे बाल काले, घने, मुलायम और चमकदार होंगे।
आगे पढ़िए-