ज्यादा पानी पीना हो सकता है जानलेवा

रिजल्ट्स से यह बात सामने आई कि जरूरत से ज्यादा पानी में तीन गुना ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। फैरल ने बताया, ‘हमने पहली बार यह देखा कि जरूरत से ज्यादा पानी पीने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है। इसका मतलब यह है कि ज्यादा पानी लेने की स्थिति में हमारे शरीर को एक तरह की रुकावट का सामना करना पड़ता है।’

शोधकर्ताओं ने ब्रेन के अलग-अलग हिस्सों की गतिविधि को मापने के लिए फंक्शनल मैगनेटिक रिजॉनेंस इमेजिंग (एफएमआरआई) का इस्तेमाल किया। एफएमआरआई से सामने आया कि जब प्रतिभागियों ने जरूरत से ज्यादा पानी पीने का प्रयास किया तो उनके दिमाग का सामने का दायां हिस्सा ज्यादा सक्रिय था।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, ज्यादा पानी पीने से शरीर में सोडियम का स्तर सामान्य से नीचे चला जाता है। इससे सुस्ती, मतली आने लगती है और सिर चकराने लगता है।

1 2
No more articles