जब हम पानी पी लेते हैं, तो इस अवस्था में यही क्रिया विपरीत दिशा में कार्य करने लगती हैं और हमारी प्यास बुझ जाती हैं । हाँ कुछ ऐल्कॉहॉल ऐसे जरूर होते हैं, जिनमे ऐल्कॉहॉल कम और पानी अधिक होता हैं, जैसे की बियर । अतः इनसे एक सीमा तक प्यास बुझने में सहायता मिल सकती हैं, परन्तु वास्तविकता यही हैं की प्यास बुझाने का साधन पानी ही हैं, ऐल्कॉहॉल नहीं । अतः प्यास पानी पीकर ही बुझाई जा सकती हैं और अपने शरीर का ध्यान हम खुद ही रखते है ,पानी हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है क्योकि हम बिना खाना खा कर तो रह सकते है पर पानी के बिना कुछ देर भी नही रहे सकते है ।
1 2