अगर आपको भी हर मौसम जुकाम रहता है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है। आगे की स्लाइड्स में जानें उन रोगों के बारे में जिनके लक्षण सर्दी-जुकाम के रूप में नजर आते हैं।
सर्दी-जुकाम के दौरान लोगों के कान बंद हो जाते हैं जिस वजह से उन्हें ऊंचा सुनाई पड़ता है। लेकिन लंबे समय तक रहने पर ये बेहरेपन का कारण बन सकता है। ऐसे में कान और मस्तिष्क के सिग्नल में अवरोध उत्पन्न होता है। इसके अलावा जुकाम के साथ-साथ कानों में सूजन और दबाव भी महसूस होने लगता है। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में हुए एक शोध में ये माना गया है।
दिल के मसल्स टिशू में होने वाली सूजन को मायोकार्डिटिस कहते हैं जो दिल के दौरे की वजह बन सकती है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, बुखार, सीने और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं। बच्चों और किशोरों में जुकाम, बुखार, उल्टियां और थकान जैसे लक्षण होने पर दिमाग और लिवर में सूजन हो सकती है। इस स्थिति को रेये सिंड्रोम कहते हैं।
इस वजह से मेथिलिन रेजस्टिंट स्टाफिलोकोकस ऑरस (एमआरएसएस) हो सकता है जो त्वचा पर पाया जाता है लेकिन फेफड़ों को संक्रमित करता है। ये लक्षण बच्चों को निमोनिया की स्थिति में तेजी से होता है।