ईश्वर की बनाई इस धरती पर आपको कई सुंदर और आश्चर्यचकित करने वाली चीजें देखने को मिल जाएंगी जिसे देखकर आपका दिलो दिमाग भी सोच में पड़ जाएगा कि आखिर कोई चीज़ इतनी खूबसूरत कैसे हो सकती है। कभी- कभी भारी तबाही मचाने वाले तूफान भी देखने में इतने सुंदर होते हैं, कि आप उनकी छवि कभी अपने दिलो दिमाग से निकाल नहीं पाते हैं।
प्रशांत महासागर के ऊपर से गुजरते हुए एक पायलट सेंटियागो बोरजा ने कुदरत के कुछ ऐसे ही नज़ारे को अपने कैमरे में कैद किया है। न्यूयॉर्क से गुयायाकुइल इक्वाडोर के लिए जब बोरजा ने उड़ान भारी थी तब शायद उन्होने भी नहीं सोचा था, कि उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा जो उनकी ज़िन्दगी बदल देगा। धरती से 37,000 फीट की ऊंचाई पर बोरजा ने प्रशांत महासागर के बीच बादलों के एक ऐसे गुबार को देखा जिसने उनका दिल चुरा लिया। बोरजा ने बताया की उड़ान के दौरान ऐसे नज़ारे मिलना असंभव है बिना रडार के आप ऐसे नज़ारे देख भी नहीं सकते। लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी जो मुझे ऐसे नज़ारे देखने को मिले और मैं उन्हें अपने कैमरे में कैद कर सका।
बेरोजा को यह एहसास भी नहीं था की ये फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर आते ही लोगो को अपना दीवाना बना लेंगे।