फिल्म ‘बाहुबली 2’ की रिलीज से पहले लोगों की फिल्म के प्रति दिवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म का टिकट पाने के लिए लोग बेताब हैं। हैदराबाद शहर में बाहुबली के दीवाने घंटो तक लाइन में लगकर पहले से टिकट बुक करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है।
विडियो में लोग फिल्म का टिकट पाने के लिए कम से कम 3 किलोमीटर की लंबी लाइन में खड़े दिख रहे हैं। नेकलेस रोड पर प्रसाद आईमैक्स थिअटर के बाहर ‘बाहुबली 2’ के लिए पहले से टिकट बुक कराने के लिए लोग खड़े हैं और विडियो सुबह 7 बजे शूट किया गया।
By 7 am today, at @PrasadsMultiplx, a long line of people waiting to buy tickets for #baahubali2 #BaahubaliTheConclusion
Some craze this… pic.twitter.com/nJ01zqIbKg— Pranita Jonnalagedda (@PranitaRavi) April 26, 2017
जहां कइयों को टिकट के इस युद्ध में सफलता मिली तो कई ऐसे भी थे जो टिकट नहीं मिल पाने से बेहद दुखी थे और खासकर निराश हुए लोगों में वे थे जो ऑनलाइन बुकिंग के भरोसे बैठे लोग थे।
जहां शहर में मूवी टिकट की कीमत अच्छी सीट के लिए (रिक्लाइनिंग) भी 250 रुपए से ज्यादा नहीं होतीं, वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इशारा किया है कि इस मेगा फिल्म के टिकट की कीमत 600 या उससे ज्यादा होगी। ब्लैक टिकट की बात करें तो 1,000 से लेकर 4,000 तक के भी टिकट बेचे जा रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म को लेकर लोगों में जुनून ही कुछ ऐसा है।