बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख खान मुश्किलों में फंसते नजर आ रहें हैं। शाहरुख को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति की जानकारी मांगी है। नोटिस में शाहरुख से विदेश की कंपनियों में उनके द्वारा किए गए निवेश का खुलासा करने को कह गया है।
जी हां आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर किंग खान से रमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई जैसे देशों की कंपनियों में निवेश के बारे में सभी तरह की जानकारी की मांग की है।
इनकम टैक्स विभाग ने इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 131 के तहत यह नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि यह ऐक्ट अधिकारियों को नोटिस भेजकर सवाल पूछने का अधिकार देता है। हालाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शाहरुख की विदेश की कंपनियों में निवेश की गई रकम काले धन के अंतर्गत आती है या नहीं।
वहीं इस पूरे मामले में अभी तक शाहरुख और उनके बिजनेस मैनेजर का कोई जवाब नहीं आया है