हर 14 फरवरी को पूरे देश में प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन, यानी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। हर धड़कते हुए दिल को इस दिन का
अपने प्यार को बयां करने के लिए बेसब्री से इंतजार होता है। सुबह सुबह दिल्ली रोमांस के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।
मेट्रो स्टेशन के बाहर, रेड लाइट पर गुलाब बेचते बच्चे, हर और तोहफो से सजी हुई दुकाने सजी हुई नज़र आ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे के मौके पर रोमांस लाइक SRK सुबह सुबह से ही ट्रेंड होना शुरू हो गया। प्यार जताने और रोमांस की नई परिभाषा शाहरूख खान ने नई पीढ़ी के बीच में रखी है। हाथ फैलाकर, चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरकर अपने प्यार का इजहार करना युवाओंं को शाहरूख खान ने सीखाया है।
14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर ही होती है। ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परंतु सैंट वेलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं और कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है।