दरअसल, जब आशा भोसले का इस बंगले में आना-जाना बहुत कम है, तो फिर हजारों की बिजली कैसे जल गई। मीडियो रिपोर्ट की मानें, तो कई महीनों से इस बंगले का बिल 50 हजार रुपए से ज्यादा आ रहा है। शुरुआत में तो आशा ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बिल कम होने की बजाय बढ़ता ही गया।

आशीष शेलार के इस शिकायत खत के मिलने बाद राज्य सरकार अब हरकत में आ गई है। आशीष शेलार की मानें, तो उनके इस शिकायत पत्र के बाद अब राज्य के उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस पुरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। आगे देखना दिलचस्प होगा कि बिजली विभाग की ओर से आए इस भारी भरकम बिल से क्या आशा भोसले को राहत मिल पाती हैंया नहीं?

वैसे बात मंत्री तक पहुंच चुकी है और मामला एक सेलिब्रिटी से जुड़ा है, तो माना यही जा रहा है कि इस मामले को जल्दी सुलझाया जाएगा। जरा सोचिए, कि यदि आशा भोसले की जगह आम आदमी होता, तो क्या यह बात मंत्री तक पहुंचती…शायद नहीं। जांच के आदेश की बात तो बहुत दूर, कोई और होता, तो बिल न जमा करने पर उसके घर की बिजली तक काट दी जाती।

1 2
No more articles