नाश्ते में रोज़-रोज़ ब्रैड खाना कुछ दिन बाद बोरिंग लाग्ने लगता है। लेकिन अगर इन्हीं ब्रैड को एक अलग तरीके से खाने के लिए परोसा जाए तो आप रोज़ ब्रैड की नयी नयी कलाकृतियां खाने के लिए उत्सुक हो जाएंगे और ऐसा ही किया है एक संगीतज्ञ पिता ने जिनकी बेटी रोज़ रोज़ डेयरी उत्पाद खा खा के परेशान हो गयी।
दरअसल आदम पेरी नाम का यह शख्स दो बेटियों का पिता है। इनकी छोटी बेटी जिसको लगातार डेयरी प्रॉडक्ट खाने से पेट में एलर्जी हो गयी है वह अब कुछ भी खाने से डरने लगी है। इस बात को देखते हुए आदम ने अपनी बेटी के लिए नाश्ता बनाने का एक नया रास्ता खोज निकाला। आदम ने हर रोज़ ब्रैड की नयी कलाकृतियां बनानी शुरू कर दी हैं। आदम की नन्ही बेटी स्कारलेट अब इन अनोखी कलाकृतियों की वजह से भरपूर नाश्ता करती है और धीरे धीरे उसके मन से खाना न खाने का फोबिया भी दूर हो रहा है।
आदम ने अलग-अलग कई कलाकृतियां बना के उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं जिन्हें लोगों ने काफी सराहा है।