नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लगातार लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। अक्षय को फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्होंने इस मुद्दे पर अब कहा है कि लोगों को लगता है कि वह इस अवॉर्ड के लायक नहीं हैं तो इसे ले जाएं।

अक्षय ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘मैं पिछले 25 सालों से ये देख रहा हूं। कोई भी अवॉर्ड जीतता है तो सभी बातें करते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है। कुछ लोग होते हैं जो हमेशा विवाद खड़ा करते हैं, इसे अवॉर्ड नहीं जीतना चाहिए था, उसे अवॉर्ड जीतना चाहिए था।’ अक्षय ने कहा कि उन्होंने 26 साल बाद ये अवॉर्ड जीता है, अगर किसी को दिक्कत है तो वह ये अवॉर्ड वापस ले जा सकता है।

अक्षय ने ये सभी बातें मूवी स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के एक कार्यक्रम में बोलीं। उन्होंने बॉलीवुड में स्टंट करने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है जिसका लाभ फिल्म इंडस्ट्री के 380 स्टंटमैन को मिलेगा। इस योजना के तहत सभी स्टंटमैन को 10 लाख तक का बीमा कवरेज मिलेगा।

No more articles