इसके बाद उसने लाश को पानी में फेंक दिया। हत्या करने के बाद वह घर पहुंचा, और परिवार को बताया कि मैंने अंजू को मारकर पानी में फेंक दिया है। परिवार के एक सदस्य ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कल्लू ने जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंजू की लाश गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाली गई । कल्लू कमला नगर में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है। आस-पड़ोस के लोगों ने उसे सनकी करार दिया है, हालांकि पुलिस इस पर यकीन नहीं कर रही है।
पुलिस को पता चला है कि वह अंजू पर शक करता था। छोटी-मोटी बात पर भी वह पत्नी से झगड़ा करता था। इसके अलावा उसने कई मर्तबा पड़ोसियों से भी विवाद किया है। पुलिस के सामने कल्लू बार-बार एक ही बात कर कह रहा है। कहता है कि उसकी बक-बक से परेशान हो गया था, इसलिए मार दिया।
1 2