गर्लफ्रेंड्स को डेट पर ले जाने के लिए करते थे चोरी

 

msid-54759932width-400resizemode-4rob

हालांकि, पुलिस बाकी दो लड़कों को पकड़ने में कामयाब रही। आरोपियों की पहचान रोहित (20 साल) और राहुल (23 साल) के रूप में हुई है। रोहित पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि राहुल दिल्ली के अशोक नगर का। भागने की कोशिश में राहुल के दोनों पैर टूट गएं हैं जबकि रोहित का दायां पैर टूट गया है।

आरोपियों ने बाद में पुलिस को बताया कि वे चारों किराये के फ्लैट पर रहते थे जबकि नाबालिग लड़की उसी इलाके में अपने परिवार के साथ। वे आने-जाने वाले लोगों को लूटते थे और बाद में इन्हें ब्लैक मार्केट में बेच देते थए। मोनू और राहुल ने पुलिस को बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड्स के खर्चे उठाने और डेट पर जाने के लिए ये करते थे। नाबालिग आरोपी एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र है।

1 2
No more articles