हालांकि, कोर्ट में मामला निस्तारण के बाद संबंधित व्यक्ति को पुरानी रकम सौंप दी जाएगी। इसके बाद सरकार की गाइडलाइन आने के बाद व्यक्ति उन नोटो को बदलवा सकेगा।

पुलिस का कहना है कि कानूनी रूप से चोरी या लूट में जा माल जाता है, उसी को बरामद किया जाता है। हालांकि आने वाले समय में चोर-लुटेरों से बरामद पुरानी रकम को नई रकम में बदलने का अभी सरकार की ओर से कोई गाईडलाइन जारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में सरकार एेसे जब्त नोटों के लिए भी गाईडलाइन जारी कर दे। कई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकार बरामद नोटों के संबंध में गाईडलाइन जारी करेगी। वैसे ही पुलिस मुख्यालय से भी कुछ गाईडलाइन जारी हो सकती है।

1 2
No more articles