मदद का झांसा देकर बनाया युवती का एमएमएस

मदद का झांसा देकर बनाया युवती का एमएमएस

उसके बाद लगातार रूपेंद्र महिला को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करने लगा। महिला ने लोकलाज के भय से करीब30 हजार रुपए रूपेंद्र को दिया। तंग आकर महिला कटघोरा छोड़कर रायगढ़ आ गई और एक युवक के साथ विवाह कर हंसी खुशी रहने लगी। इनका 6 साल का लड़का भी है। महिला रायगढ़ के किसी कपड़ा दुकान में सेल्स गर्ल का काम करती है। कुछ माह पहले रूपेंद्र को महिला के रायगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर रायगढ़ आकर पहले की तरह वीडियो क्लिप दिखाकर परेशान करने लगा। आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाकर रूपेंद्र व लीलाधर निवासी कटघोरा के खिलाफ सिटी कोतवाली रायगढ़ में शिकायत की। मामले में गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने रूपेंद्र सोनी को कटघोरा से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध धारा 376, 384 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में जेल दाखिल करा दिया गया है।

 

1 2
No more articles