लेकिन सुबह मुकेश ने एस्बेस्टस शीट हटाकर देखा तो अंदर रश्मि का शव फांसी से लटका हुआ था। पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर तलाशी ली तो अंदर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें चेंद्रा में आत्महत्या करने वाले जवान दीपक श्रीवास का जिक्र था। सुसाइड नोट में छात्रा ने बताया है कि उसकी पहले एक युवक से दोस्ती थी लेकिन बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद फेसबुक में उसकी दोस्ती सीएएफ के जवान दीपक श्रीवास से हुई।

छात्रा ने लिखा है कि हम दोनों की शादी सामाजिक रीति रिवाज से नहीं हो सकती, इसलिए मैं आत्महत्या जैसा कदम उठा रही हूं। छात्रा ने जिस जवान दीपक श्रीवास का जिक्र किया है, उस जवान ने सोमवार-मंगलवार की रात चेंद्रा में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

दीपक सीएएफ में ट्रेड नाई के पद पर कार्यरत था और उसकी तैनाती गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के गृहग्राम चेंद्रा में थी। पुलिस ये आशंका जता रही है कि दीपक की मौत की खबर से निराश होकर छात्रा ने भी आत्महत्या का कदम उठा लिया होगा, पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

1 2
No more articles