टीआई कोतवाली संजय मिश्रा ने बताया कि इंदौर की रहने वाली एक युवती को कैंटीन में नौकरी देने के नाम पर गैंग की सरगना सुखराजसिंह कौर उर्फ रज्जी ने उसे इंदौर से बुलाया और उसके बाद वह उसे देह व्यापार जैसे घिनौने कारोबार में धकेल रही थी, तभी बुधवार की रात मामले का खुलासा हो गया।

इसके बाद आरक्षक नवदीप युवती को कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और यहां युवती ने आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद गैंग की सरगना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पीड़ित युवती ने बताया कि इंदौर में उसे कोई रोजगार नहीं मिला तो उसने अपनी एक सहेली से रोजगार को लेकर बात की, जिसके बाद उसने रज्जी से बात की तो रज्जी ने उसे शिवपुरी में कैंटीन में खाना बनाने की नौकरी पर काम दिलवाने की बात कही और युवती की सहेली ने उसे शिवपुरी भेज दिया।

आरक्षक नवदीप ने बताया कि जब वह बुधवार की रात को पोलोग्राउंड इलाके में घूम रहा था और एक ऑटो में एक युवती और महिला के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी तो वे मौके पर पहुंचा तो महिला ऑटो सहित भाग गई। रज्जी की शिकायत करीब 6 माह पहले जनसुनवाई में उसके पड़ोसी ने भी की थी।

 

1 2
No more articles