दो दिन पहले किसी तरह छिपकर रमा भाग निकली व अपने गांव फोन कर बताया। इसके बाद रमा व जमुना समेत ओडिसा निवासी दो युवतियों को रिहा करवाया गया। युवतियों द्वारा मामले की पुलिस को शिकायत भी की जाएगी।

बंधुआ श्रमिकों के लिए काम करने वाली एनजीओ अर्शिल वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख शमीम सिद्दिकी ने बताया कि बकावंड जनपद के ग्राम बदलावंड निवासी युवती ने किसी तरह वहां से भाग कर गांव के एक व्यक्ति को मोबाइल पर फोन कर बताया था कि हैदराबाद से 150 किमी दूर कलवापरती में उसे व अन्य युवतियों को बंधक बनाकर रखा गया है। उनका दैहिक शोषण का प्रयास भी किया जाता है। सूचना के उपरांत संस्थान के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और ओडिसा समेत बस्तर की चार युवतियों को वापस लाया।

1 2
No more articles