लेकिन पूछताछ में पता चला कि युवक पुलिस लाइन का वाहन चालक था। उसे घटना की जानकारी ही नहीं थी। फोन करने वाले युवकों से उसकी पहचान थी। उन्होंने उसे झांसा दिया कि वह रतनपुर में हैं और उन्हें एक पार्टी से 20 हजार रुपए लेना है। इसलिए युवक रकम लेने पहुंच गया। युवक से बातचीत करने के बाद पुलिस ने उसे उन लोगों से फोन कराया, जिन्होंने उसे रकम लेने के लिए कहा था।
नीली बत्ती के चालक ने फोन कर बताया कि रकम हासिल कर लिया है। फिर उसे रकम देने के लिए तालापारा तयबा चौक बुलाया गया। विशेष टीम के सदस्य वाहन चालक को युवक को लेकर तालापारा पहुंची, जहां तीन युवक मिल गए। उन्होंने पकड़कर पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक राहुल शुक्ला, मो. चकलेन व स्वप्निल नागेर रतनपुर के रहने वाले हैं। जुए में रकम हारने के बाद उन्होंने धौंस दिखाकर अवैध वसूली की योजना बनाई थी। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।