इंदौर- क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को 6.33 करोड़ रूपए के घोटाले में स्थानीय कोर्ट के सामने 45 हजार पेज की अपनी चार्जशीट दाखिल की है। क्राइम ब्रांच ने अपनी इस चार्जशीट में 11 लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है जिनमें डिफेंस के रिटायर ऑफिसर भी शामिल हैं। इन सभी पर गलत तरीके से इंदौर में एक जाली संस्था बनाकर कर्नाटक के करावर नवल बेस से 6.33 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। क्राइम ब्रांच ने करीब 90 दिन की अपनी इस जांच में 60 गवाहों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया है। ये मामला उस समय सामने आया था जब नील इंटरप्राइजेज की डायरेक्टर नीलिमा जैन को उनके खाते में हुए लेनदेन के लिए आयकर विभाग का नोटिश मिला। इसके बाद नीलिमा ने ये शिकायत डीजीपी से की जिसमें उन्होंने अपने खाते की पूरी जानकारी दी।