जैसा कि सब जानते है कि हमारे हाथ कि सारी उंगली बराबर नही होती है। लेकिन हम यह नही जानते है कि हमारे हाथ कि हर उंगली बनावट, लंबाई और इन पर मौजूद रेखाएं समय-समय पर लाभ और हान‌ि पहुंचाने का भी काम करती है।

हथेली में मौजूद उंगली न स‌िर्फ आपको रोजमर्रा के कामों में सहयोग करते हैं बल्क‌ि जीवन की द‌िशा बदलने का भी सहायक होते हैं। इसकी वजह यह है क‌ि हर उंगली क‌िसी न क‌िसी ग्रह के प्रभाव में होता है। समुद्रशास्‍त्र के अनुसार गुरु की उंगली यानी तर्जनी के इस उंगली से यह जान सकता है क‌ि व्यक्त‌ि व्यापार और राजनीत‌ि में नाम और पैसा कमा सकते हैं।

ज‌िनकी हथेली में गुरु पर्वत चपटा होता है उनमें धर्म-कर्म के प्रत‌ि रुच‌ि नहीं होती है इसका द‌िखावा भर करते हैं। ऐसे व्यक्त‌ियों में नेतृत्व की क्षमता कम होती है इन्हें एक अच्छे सलाहकार और नेतृत्वकर्ता की जरुरत रहती है। ज‌िस व्यक्त‌ि की हथेली में गुरु पर्वत उन्नत होता है उंगली का पहला पोर लंबा होता है वह धार्म‌िक क्षेत्र में, राजनीत‌ि में और श‌िक्षा के क्षेत्र में सफल होते हैं।

गुरु की उंगली का दूसरा पोर बड़ा होना बताता है क‌ि व्यक्त‌ि व्यापार में कामयाब होगा और खूब धन कमाएगा।

No more articles