मंगलवार को अमेरिका के कॉलोरैडो राज्य के एक जंगल में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला। हुआ यूं कि एक भालू अचानक वहाँ खड़ी एक गाड़ी के अंदर बंद हो गया।

मज़े की बात यह है कि गाड़ी के चारों खिड़कियाँ बंद होने के बावजूद भालू गाड़ी में पहुंचा कैसे?

सुबारू कंपनी की माने तो किसी भी अंजान शख्स के लिए इस गाड़ी की खिड़की खोलना बिलकुल भी आसान बात नहीं है अब ऐसे में बिना खिड़की खोले और बिना शीशे तोड़े कोई उसमें घुस जाए और वो भी एक छोटा भालू, ये वाकई एक दिलचस्प बात है।

कॉलोरैडो के एक पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ गाड़ी का कोई भी शीशा टूटा नहीं था और न ही गाड़ी खुली थी फिर भी न जाने कैसे एक छोटा सा भालू गाड़ी में क़ैद हो गया”।

प्रशासन के लोगों ने भालू को निकालने के लिए बड़ी सावधानी के साथ जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खोला, भालू तुरंत वहां से भाग खड़ा हुआ। लेकिन उसके पहले उसने कार के अंदर जम कर तोड़फोड़ की।

हालांकि इस छोटे से भालू ने किसी को कोई चोट तो नहीं पहुंचाई लेकिन उसे आज़ाद करते समय अगर मादा भालू वहाँ पहुँच जाती तो शायद वहां मौजूद सभी लोगों को लेने के देने पड़ जाते।

No more articles