पूरी दुनिया में रोजाना महिलाओं के साथ होने वाले अश्लील व्यवहार के मामले देखने को मिलते हैं। सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी महिलाओं की सुरक्षा का विषय गंभीर बना हुआ है। हाल ही तुर्की का एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के चोटी स्कर्ट पहनने की वजह से एक शख्स ने उसके साथ बस में बदसलूकी की। यह पूरा वाकया बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जहां इसकी काफी आलोचना हो रही है।

दरअसल एक लड़की शॉर्ट्स पहन कर बस में चढ़ गई, बस उसे इसका खामियाजा पूरे रास्ते भुगतना पड़ा। घटना तुकर्की की है। दरअसल रमजान का महीना चल रहा है और इस दौरान एक लड़की छोटे कपड़े पहन बस पर चढ़ गई, इससे एक शख्स खासा नाराज हो गया और उसने लड़की पर न केवल हमला किया बल्कि पूरे रास्ते उसे उसे काफी परेशान भी किया।

लड़की आसीना मैलिसा यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उसने बाताया कि वो शख्स उसके पीछे वाली सीट पर बैठ गया और पीछे बैठकर बार बार यही कहे जा रहा था कि उसको रमजान के महीने में शॉर्ट्स नहीं पहनने चाहिए थे इसके बाद उसने लड़की पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमलावर को जल्द ही हिरासत में ले लिया लेकिन पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह कथित तौर पर उसको उत्तेजित कर रही थी। इस घटना का एक वीडियो में दिख रहा है कि जब असीना बस में चढ़ती है तो वह उसके बराबर में आता है और उसे थप्पड़ मार कर आगे को बढ़ जाता है लेकिन आसीना ने शख्स को पीछे से खींचा और छप्पड़ जड़ दिया, इस पर युवक आसीना को धक्का देकर बस से नीचे गिरा देता है और भागने की कोशिश करता है।

No more articles