क्या आप जानते है जब लड़कियों के स्तन का विकास होता है तो उसके साथ उस पर कुछ बाल भी उग आते हैं। लड़कियां कई बार इस को लेकर डर जाती हैं। लगभग सभी लड़कियों के स्तनों के बीच, निप्प़ल पर या उसके आसपास हल्के एक दो बाल उग आते हैं।

ये बाल घुंघराले भी हो सकते हैं। ऐसा शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है। यदि आपके स्तन पर एक-दो बाल हों तो इन्हें चिमटी से निकाल सकती हैं। लेकिन ध्यान रखे चिमटी को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छे से सेवलॉन या डेटॉल से धो लें फिर उसका इस्तेमाल करें और त्वचा को नर्म या मुलायम रखने के लिए मोश्च राइजर या बॉडी लोशन लगा सकती हैं।

यदि किसी लड़की के स्तंन पर ज्यादा बाल हों तो वे वैक्सिंग भी करा सकती हैं। घर में ही बाल साफ करने के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे वैक्स करने से त्वचा जल सकती, इसलिए शिल्कीर हेयर रिमूविंग क्रीम का ही इस्तेमाल करें।

इसके बाद त्वचा को अच्छी तरह रगड़ कर साफ़ करें, नहीं तो त्वचा के नीचे बाल बढ़ना शुरु हो जाएगा। वैसे तो बाल साफ़ करने की क्रीम से भी जलन हो सकती है, इसलिए स्तनों जैसी संवेदनशील जगह पर इसका इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे जगह पर इस क्रीम का असर जाँच कर लेना चाहिए।

No more articles