अस्पतालों में रोबोटिक नर्स होने की बात तो आपने काफी बार सुनी होगी लेकिन ज़्यादातर ऐसी खबरें बाहर देशों के अस्पतालों से ही आती हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वालें हैं कि अब दिल्ली शहर में भी ऐसा होने वाला है। जल्द ही दिल्ली के बड़े अस्पतालों में रोबोट डॉक्टर्स की मदद करते दिखेंगे।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही कुछ किस्‍म के ऑपरेशन डॉक्टरों के बजाए रोबोट करते नजर आएंगे, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। अस्पताल सर्जरी करने के किए 18 करोड़ रूपए की लागत वाले एक रोबोट को खरीदने जा रहा है। अस्‍पताल का ये भी कहना है इस रोबोट से सर्जरी की सुविधा गरीब मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी। जबकि प्राइवेट वार्ड लेने वाले सम्‍पन्‍न मरीजों को इसके लिए एक निश्‍चित सब्‍सडाइज फीस देनी होगी।

सफदरजंग अस्पताल के यूरॉलजी डिपार्टमेंट के एचओडी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार के अनुसार खरीदारी की औपचारिकतायें लगभग पूरी हो चुकी हैं और 2 से 3 महीने में इसके अस्‍पताल में सर्जरी के लिए उपलब्‍ध हो जायेगा। इस रोबोट से किडनी ट्रांसप्‍लांट और दूसरी कई सर्जरी की जा सकेंगी। डॉक्‍टर अनूप ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में किडनी और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए 4-5 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है जबकि इस रोबोट से बहुत कम खर्चे में हो सकेंगी।

No more articles