आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जो ज़मीन के अंदर बसा हुआ है। सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सत्य है। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में है ये एक छोटा-सा गांव। जिसका नाम कूबर पेडी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल की कई खदानें हैं। ओपल की माइनिंग के लिए यह दुनिया में सबसे बड़ा क्षेत्र है। अकेले कूबर पेडी में ही 70 से ज्यादा ओपल फील्ड्स हैं। यहां जमीन के नीचे बनाए गए घर पूरी तरह से फर्निश्ड और सारी सुख-सुविधाओं से लैस हैं। ऐसे यहां करीब 1500 घर हैं। इन घरों में 3500 से ज्यादा लोग रहते हैं। यह इस कस्बे की आबादी का 60 फीसदी हिस्सा है। इन घरों को डग आउट्स कहा जाता है।
जमीन के अंदर घर होने से चलते यहां तापमान हमेशा आरामदेह रहता है। इन घरों में गर्मी के मौसम में न तो AC की जरूरत है और न सर्दी में हीटर की। ऐसा बताया जाता है कि यहां अंडरग्राउंड मकानों के साथ ही यहां स्टोर, बार, कैसीनो, म्यूजियम और चर्च के साथ बहुत कुछ मौजूद है। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।