ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली 43 साल की महिला सिमन थर्बर ने यूट्यूब पर अपने चौथे बच्चे के जन्म देने का एक वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
पेशे से दाई सिमन ने इस वीडियो के तहत ये बताने की कोशिश की है कि कैसे सदियों पहले जंगलों में महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देती थीं ? ऐसा करने के लिए सिमन ने शहर से दूर क्विन्सलैंड के रैनफॉरेस्ट के पास एक छोटी सी नदी को चुना। लेकिन रात में ‘जेलीफिश’ का खतरा होने के कारण सिमन ने दिन में बच्चे को जन्म देना उचित समझा ।
सिमन ने सुबह नदी के बीच में जाकर अपनी चौथी बच्ची को जन्म दिया। जिसका नाम पेरॉजी रखा है। इस दौरान सिमन ने किसी भी डॉक्टर, दवाईयां, मशीन और दाई की मदद नहीं ली। इस दौरान सिमन के पति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
जिसे सिमन ने करीब साढ़े 4 साल बाद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देखने के लिए यूट्यूब पर शेयर किया। लेकिन देखते ही देखते ये वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है और अब तक करीब 52 मिलियन लोगों ने इसे देखा है। सिमन ने दूसरी महिलाओं से ये अपील भी की है कि वो उनकी नकल नहीं करें।