यूं तो दुनिया में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं। लेकिन कुछ लोग इतने जुगाड़ू होते हैं कि अपनी कमाल की जुगाडु स्किल्स से ये नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना देते हैं और अक्सर ऐसी जुगाडु चीज़ें देखने को मिलती हैं अपने देश भारत में जहां एक शख्स ने एक खास क़िस्म की मोटरसाइकिल बनाई है। इसकी खास बात यह है कि इसकी लंबाई किसी बस से भी ज़्यादा है। आइये जानते हैं कौन है यह शख्स और कहां किया है उसने यह कारनामा।
दरअसल गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार ने इस मोटर साइकिल का निर्माण किया है। आपको बता दें कि विश्व की ये सबसे लम्बी मोटरसाइकिल थोड़ी बहुत नहीं, पूरे 26.29 मीटर यानी 86 फीट 3 इंच लम्बी है।
गिनीज बुक की टीम ने जामनगर में 22 जनवरी 2014 को इस मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था, जहां भरत सिंह ने इसे चलाकर भी दिखाया। इसके बाद इसे आधिकारिक रूप से विश्व कि सबसे लम्बी मोटरसाइकिल के रूप में मान्यता दे दी गई।
इससे पहले जो मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे लम्बी मोटर साइकिल मानी जाती थी वो भरत की मोटरसाइकिल की तुलना में 13 फीट छोटी थी।