युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की के साथ करता था गंदा काम, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
ठाकुरगंज इलाके में रहने वाली स्नातक छात्रा ने एक खूबसूरत युवती की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट देख दोस्ती कर ली। छात्रा ने निजी जानकारी के साथ परिवारीजनों के भी फोटो शेयर कर डाले।
पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने अनुज सोनकर नामक युवक पर फेसबुक पर लड़की के नाम व फोटो से फर्जी आईडी बनाकर अपनी बेटी से दोस्ती और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला ने युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि बड़ी बेटी स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। छह महीने पहले एक युवती से बेटी की फेसबुक पर दोस्ती हुई। बेटी ने सहेली को अपने साथ परिवार के भी फोटो व जानकारी शेयर कर डाली। उसने चालाकी से बेटी के ई-मेल व फेसबुक का पासवर्ड मालूम कर लिया।
लेकिन जब कुछ दिन पहले पता चला कि जिसे सहेली समझकर निजी जानकारी शेयर कर डाली थी। वह अनुज सोनकर नामक युवक है। तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। महिला ने आगे बताया कि उसने छात्रा के फोटो एडिट करके अश्लील तस्वीरें बनाईं और ब्लैकमेल करने लगा। अनुज के साथ उसके परिवारीजन भी उसे साथ मिले हुए हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
और अनुज बात मानने से इन्कार करने पर गुंडे भेजने और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देता तो कभी रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजने की बात कहकर धमकाता। जिसके बाद छात्रा ने परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही।