अगर आप भी रखते है पर्स में कई सारे कार्ड

अगर आप भी रखते है पर्स में कई सारे कार्ड तो हो जाइए सावधान । आप भी अपने पास पर्स रखते होगें और उस पर्स में कई सारे कार्ड भी रखते होगे लेकिन क्या आप जानते है कि आपके पर्स में रखा कार्ड आपको बीमार भी कर सकता है। एक सामान्य व्यक्ति के पर्स में क्रेडिट व डेबिट कार्ड, लाइसेंस, आईडी, मेट्रो सहित कई जरूरी कार्ड शामिल हो गए हैं। इससे एक औसत पर्स का वजन साठ से 80 ग्राम तक हो गया है। बढ़ते वजन के इस बटुए को अगर आप पैंट के पीछे की जेब में रखने के आदि हैं तो निश्चित रूप से इसका असर सेहत पर पड़ने वाला है।

पर्स का वजन दिल की धमनियों से कमर और कूल्हे के रास्ते होते हुए पैर तक खून का संचार करने वाली नस पर दवाब डालता है, जिससे खून का संचार बाधित होता है। यह स्थिति लंबे समय तक नसों में सूजन भी बढ़ाती है।

1 2
No more articles