गए थे सुस्सू करने और मिल गया खजाना , बहुत से लोग कहते हैं कि वो शौचालय में आराम से बैठकर कुछ नया सोच पाते हैं और लोगों को वहां अच्छे-अच्छे आईडिया आते हैं। बहुत से लोगों को ये जगह बेहद सुकून देती है लेकिन आमतौर पर लोग इसे टाइम वेस्ट ही मानते हैं। अब जाना मजबूरी होती है तो लोग इसमें कम से कम समय लगाने की कोशिश करते हुए काम को अंजाम देते हैं।
वहां उन्हें एक ऐसा शेल्टर मिल गया जिसकी छत काली थी और इसका मातब था कि यहां कभी मानव रहा करते थे।ऐसा माना जा रहा है कि ये 49000 साल पुरानी जगह है जहां लोग रहा करते थे। ये सुनकर ही अपने आप में हैरानी होती है कि टॉयलेट के लिए गया एक व्यक्ति हज़ारों साल पुरानी एक रिहाएशी शेल्टर की खोज करके लौटता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खोज अचानक ही हो गई। लेकिन अभी जो मामला सामने आया है वो सच में हैरान कर देने वाला है। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में कुछ आरकिओलॉजिस्ट काम कर रहे थे। तभी उनमें से एक को लघु शंका महसूस हुई। वो उस शंका को मिटाने के लिए एक पहाड़ी पर गए और अचानक ही उन्होंने वहां एक नई खोज कर डाली।