ब्लैक मनी वालों के साथ सरकार करेगी ऐसा काम, 7 पुश्तें भी नहीं चुराएंगी पैसा , काला धन जमा कर रखने वालों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। काले धन के बड़े कारोबारियों की एक ओर कुआं है तो दूसरी ओर खाई। अगर वे पांच सौ व हजार रुपये नोट बैंक में जमा नहीं करते हैं तो उनकी तिजोरियों में पड़ी नोटों की गड्डियां रद्दी का ढेर बन जाएंगी।

यदि बैंक खाते में जमा किया तो देर-सवेर आयकर विभाग की नजरों में रहेंगे। जानबूझकर टैक्स चोरी करने वाले ऐसे काले कारोबारियों को न सिर्फ 30 प्रतिशत टैक्स और 200 प्रतिशत पेनाल्टी देनी पड़ेगी बल्कि उन्हें छह माह से सात साल तक कारावास भी हो सकता है। खास बात यह है कि जो ज्वैलर्स बिना पैन नंबर के ज्वैलरी बेच रहे हैं, उनके खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई करेगा।

1 2 3
No more articles