भारत के लोग दुनिया भर में अपनी जुगाडु स्किल्स के लिए मशहूर हैं। कोई भी, कैसा भी काम हो किसी इंडियन के सामने उसका हल निकलना तय ही होता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कार मकेनिक ने एक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को झट से ठीक कर दिया।
दरअसल कांग्रेस नेता डीवाई पाटिल के बंगले का है। उनके बंगले पर बने हेलीपैड पर मेहमानों को लेकर आया हेलीकॉप्टर उतारा गया था। मुलाकात के बाद जब मेहमान के जाने का वक्त हुआ, तो हेलीकॉप्टर उड़ा ही नहीं। पायलट ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर रहा। हेलीकॉप्टर कंपनी को फोन किया गया, तो पता चला कि इंजीनियर को वहां तक पहुंचने में कम से कम दो घंटे लग जाएंगे। अचानक किसी के मन में शहर के कार मैकेनिक इम्तियाज मोमिन का ध्यान आया। इम्तियाज एक बार अपने भाई फिरोज मोमिन के साथ पानी में चलने वाली कार बनाकर कोल्हापुर के तालाब में चला चुके हैं।