ज़िंदा दिली क्या होती है यह कोई पूछे चेन्नई की रहने वाली एस सुंदरी से जो हर साल अपने पति की याद में  से भी ज़्यादा लोगों को भरपेट भोजन खिलाती है। भोजन भी कोई साधारण नहीं बल्कि जायकेदार मछली, प्रॉन और मटन की डिशेज और वो भी बिलकुल मुफ्त। कस्टमर्स को फ्री में खाना खिलाने वाली एस.सुंदरी का स्टॉल चेन्नई के मरीना स्विमिंग पुल के पास है।

दरअसल सुंदरी के पति लगभग 11 साल पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद स्वर्गवासी हो गए थे। उसके बाद से आज तक अपने पति की बरसी पर लोगों को मुफ्त में खाना खिला रही हैं। सुंदरी का कहना है कि यह उनका अपने पति को श्रद्धांजलि देने का तरीका है। उनकी दुकान पर किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन लोग इसे सुंदरी अक्का (तमिल भाषा में बड़ी बहन) की दुकान के नाम से जानते हैं। यह उनके लिए सिर्फ बिजनस नहीं बल्कि अपने पति के प्रति प्यार जताने का तरीका भी है। उनका मानना है कि लोगों को जायकेदार खाना खिलाना पुण्य का काम है। सुंदरी दुकान का सारा काम अकेले ही संभालती हैं। वह सुबह 4 बजे उठकर ताजी मछलियां खरीदने जाती हैं और खाना भी खुद ही तैयार करती हैं।

1 2
No more articles