सामने आई दुनिया के सबसे काले बच्चे की असलियत। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे काले बच्चे का नाम दर्ज हो गया था । बीते दिनों से कई सोशल साइट्स पर एक काले बच्चे की फोटो वायरल हो रही है । लोगों का कहना था कि इस बच्चे का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है । हालांकि गिनीज बुक ने इस खबर को फर्जी करार दिया था । उसने कहा था कि हमने अपना ऑनलाइन डाटा जांच लिया है, हमें ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं मिला कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे काला बच्चा है ।
लेकिन आखिरकार इस बच्चे की असलियत सामने आ गई है। दरअसल काला दिखने वाला यह कोई बच्चा नहीं, बल्कि पॉलिमर क्ले आर्ट से बनी एक डॉल है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay ने बतौर वैलेंटाइन गिफ्ट-पीस बेचा दिया था । साइट पर 50 से 80 डॉलर में आप इस तरह की डॉल्स को खरीद सकते हैं। इस बच्चे की फोटो देखने में इतनी असली लग रही थी कि इसे लिविंग बेबी मान लिया गया था । अब इंटरनेट पर काले बच्चे की फोटो को लेकर लोगों में बहस छिड़ी हुई है । इसके अलावा इसी बच्चे की एक और फोटो भी आ चुकी है जिसमें वो एक गार्डन में खेल रहा है। इस फोटो को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है । कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले जन्मा बच्चा इतने कम समय में इतना बड़ा कैसे हो सकता है ।