पुणे की लड़की का कमाल, छा गई सोशल मीडिया पर , पुणे की रहने वाली तन्वी जैन ने एक अनजान गरीब एटीएम गार्ड के लिए कुछ ऐसा किया कि पूरी सोशल मीडिया उसकी मुरीद बन गई। पुणे के न्याती स्टेट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम पर 62 साल के भोसले काफी अर्से से गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। यहीं पास में रहने वाली तन्वी जैन अपने ऑफिस या घर जाते हुए रोज ही उनसे अनजान लोगों की तरह मिलती ही रहती थी। हमेशा मुस्कुराते चेहरे के साथ मिलने वाले भोसले को तन्वी ने एक दिन एटीएम के बाहर बहुत ही उदास और दुखी देखा तो उसने यूं ही उनसे पूछ लिया। भोसले ने बताया कि आज एटीएम के बाहर से उनकी साइकिल चोरी हो गई है। भोसले की आमदनी इतनी नहीं थी कि वो दूसरी नई साइकिल खरीद सकें।
उस समय तो तन्वी भोसले की बात सुनकर चली गई, लेकिन इस गार्ड की मदद करने की बात उसके दिमाग में चलती रही। फाइनली तन्वी ने भोसले के लिए साइकिल का अरेंजमेंट करने के लिए फेसबुक पोस्ट की। भोसले की उदास फोटो के साथ उसने न्याती स्टेट के आसपास रहने वाले उन तमाम अंजान लोगो से मदद मांगी और कहा। अगर किसी के पास एक्स्ट्रा या स्पेयर में साइकिल हो तो प्लीज कुछ दिन के लिए भोसले को दे दें। ताकि जब तक नई साइकिल मैनेज न हो तब तब उनका काम चल सके।