अब भारत रखेगा पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे पर नजर

अब भारत रखेगा पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे पर नजर

अब भारत रखेगा पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे पर नजर। पाक कि ओर से लगातार किए जा रहे हमले के जवाब में पिछले दिनों सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, सेना के सिर्फ जमीनी मदद ही नही दी जा रही थी बल्कि आकाश से भी भारतीय सेनिकों को मदद दी जा रही थी। आपको पता ना हो लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान आधा दर्जन ‘मेटॉलिक बर्ड्स’ ने भारतीय सेना के मिशन की तैयारी और उसे अंजाम देने में पूरी मदद की है।
इस बात की जानकारी देते है अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर जिसके मुताबिक भारत इस क्षेत्र में अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशन्स, कम्प्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसन्स को विकसित कर रहा है जिसे C4ISR कहते है। भारत पहले ही एक एयरोस्पेस कमांड बना चुका है और ‘सर्जिकल स्ट्राइक्स’ को समझने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके जरिए आधी रात को हमले करने की तैयारी और उसे अंजाम देने के लिए यह कमांड महत्वपूर्ण है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles