पहली बार जुड़वा बच्चों की मां बनी 60 साल की महिला

1-1

कहते हैं कि प्यार करने कि उम्र नहीं होती लेकिन आज के टाइम में यह कहना सही होगा कि बच्चे पैदा करने की कोई उम्र नहीं होती। जी हां, अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है।

दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ था और दोनों का वजन पांच पाउंड है। क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी, अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं।  मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है। 

1 2
No more articles