इस दिवाली पर फ्लिपकार्ट और स्नैपडील में होगी कड़ी टक्कर। ई-कॉमर्स सेक्टर की घरेलू कंपनियां स्नैपडील और फ्लिपकार्ट दिवाली का मौका भुनाने के लिए बिलकुल आमने-सामने आ गई हैं। स्नैपडील 2 अक्टूबर से “अनबॉक्स दिवाली सेल” शुरू कर रही है और इसी दिन से फ्लिपकार्ट भी “बिग बिलियन डेज” शुरू करेगी। इसके तहत घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स और होम फर्नीशिंग समेत लगभग सभी सेगमेंट की चीजों पर छूट दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को हर घंटे विशेष ऑफर भी मिलेंगे और उन्हें विभिन्न प्रोडक्ट पर 70 फीसदी तक छूट दी जाएगी।
जबकि अमेज़न ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। विश्लेषकों के मुताबिक औधोगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की तरफ से हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों के जारी किए गए दिशानिर्देशों के कारण इस साल की त्योहारी सेल प्रभावित होगी। विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एक सीमा तक ही छूट देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आगे पढ़िए-