इतिहासकार का दावा, हिटलर के भूमिगत बंकर से मिली ये चीज़ें

hitler-getty

पूर्वी जर्मनी से एक शौक- इतिहासकार ने दावा किया है कि उसे एक भूमिगत बंकर से हिटलर के परमाणु बम मिले हैं। इस बंकर से उन्हे कुछ वस्तुएं मिली हैं जिनको परमाणु बम बताया जा रहा है।

पीटर लोहर, 70, ने थुरिंगिया की जोनस घाटी में एक जमीन में रडार मर्मज्ञ का इस्तेमाल किया, जिसमें भूमिगत में बड़ी-बड़ी गुफाएं मिली।

पीटर लोहर, जो एक प्रशिक्षित यांत्रिक इंजीनियर है , का कहना है कि वस्तुओं का आकार, परमाणु हथियार ही जैसा था। उन्होने 3D तकनीक का इस्तेमाल करके पांच बड़ी वस्तुओं की पहचान की और उन्होने दावा किया कि यह वस्तु परमाणु बम हैं। 

1 2
No more articles