छुट्टी करने पर अब मिलेगा बोनस। चौंक गए ना आप लेकिन ये हैरान करने वाली खबर सच है। सरकारी ऑफिसों और प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी अगर छुट्टी करते हैं तो उनकी सैलरी काट ली जाती है। लेकिन अब छुट्टी करने पर सैलरी नही कटेगी बल्कि मिलेगा बोनस। है ना खुशी की बात, लेकिन ज़्यादा खुश मत होइए क्योंकि ये मोदी सरकार का कोई नया तोहफा नहीं है बल्कि ऐसा संयुक्त राज्य के डेनवर शहर में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी फुलकॉन्टैक्ट्स में हो रहा है। कंपनी ने अपने हर कर्मचारियों को छुट्टी लेने के बदले बोनस के रूप में रुपए देती है।

छुट्टी करने पर अब मिलेगा बोनस!

source

इसे भी पढ़िये- ये है मैग्नेटिक मैन लोहे की चीज़ें भागती हैं इनके पीछे

इस कंपनी में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को हर साल 7,500 डॉलर यानी करीब पांच लाख रुपए छुट्टी लेने के लिए मिलते हैं। लेकिन बोनस लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। लेकिन शर्त भी काफी दिलचस्प है, शर्त के अनुसार छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों को छुट्टी के दौरान  कंपनी के कामकाज से बिल्कुल दूर रहना पड़ता है। और अगर गलती से आपने यह नियम को तोड दिया तो आपका पैसा काट लिया जाता है।

1 2
No more articles