मिड-डे मील : बच्चो को दूध की जगह पिलाया जाता था पानी, हुआ खुलासा। मिड-डे मील वितरण करने वाली संस्था नवप्रयास के उप्र के सहारनपुर नवादा रोड फतेहपुर जट्ट स्थित केंद्रीय रसोई घर पर बुधवार को छापेमारी में मिलावटखोरी पाई गई। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मिड-डे मील की भोज्य सामग्री का निरीक्षण किया गया तो मिलावटखोरी सामने आई।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छात्रों को दिए जा रहे मिड-डे मील की मिलावट खोरी एक बार फिर सामने आई है। यहां मिड-डे मील के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। 192 लीटर दूध में 292 लीटर पानी मिलाकर बच्चों को दिया जा रहा है। इसका खुलासा एडी बेसिक राधा कृष्ण तिवारी के छापे में भी हुआ है। एनजीओ द्वारा परोसे जा रहे 92 लीटर दूध में 152 प्रतिशत पानी मिला हुआ है।
आगे पढ़िए-
1 2