जब हमें ठंड लगती है तो हम ठंड से बचने के लिए इतने कपड़े पहन लेते है कि हमें गर्मी का अहसास होने लगता है लेकिन वहीं गर्मी के मौसम में हम कम कपड़े पहने के बावजूद भी हमें गर्मी लगती है लेकिन अब जल्द ही आपको इस गर्म कपड़े से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने ऐसे प्लास्टिक से बने किफायती रेशों का विकास किया है, जिसे बुनकर पहनने वाले कपड़े बनाये जाये तो वे शरीर को ठंडा रखेगा साथ ही जो कपड़े अभी पहनते है,उससे ज्यादा आरामदायक होगा।
इसे भी पढ़िए- स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले आई-फोन वालों से होते है ज्यादा ईमानदार
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई ने कहा, ‘‘लोग जहां रहते हैं या जहां काम करते हैं, उन जगहों को ठंडा रखने के बजाय हम लोगों को ठंडा रखें। नये तरह का यह रेशा कम-से-कम दो तरीकों से शरीर की गर्मी को कंट्रोल करेगा साथ ही सूती कपड़ों की तुलना में इससे पहनने वाला करीब चार डिग्री फारेनहाइट ठंडा महसूस करेगा।
इसे भी पढ़िए- 20 हजार रुपए कर्ज के बदले बच्चें को रखा गिरवी
जानकारों का मानना है कि हर कोई आरामदायक कपड़े चाहता है तो ये खुशी की बात है कि ऐसे फैब्रिक की खोज हुई है जो ज्यादा गर्मी पड़ने पर भी हमारे शरीर को ठंडा रखेगे। इस फेब्रिक से बने कपड़े से स्कीन को भी कोई नुकसान नहीं पहुचेगा।