लंदन में एक कपल के साथ एक अजीब ही घटना घटी। तीन बच्चे बड़े होने के बाद भी एक महिला ने एक साथ तीन तीन बच्चों को जन्म दिया।

लंदन के रहने वाले विमा पटेल और कीथ मोनरो को तीन बच्चे होने के बाद लगा कि अब इनका परिवार पूरा हो गया है। विमा बच्चों की परवरिश के बाद कुछ टाइम अपने लिए चाहती थी, इसलिए उन्होंने थोड़े समय के लिए नौकरी से ब्रेक लिया। वो कुछ दिनों में एक नयी जगह जॉइन करने ही वाली थी कि उनकी तबीयत खराब हो गयी।

तबीयत खराब होने के बाद विमा उल्टियों से परेशान हो गईं और फिर उन्होने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया, जो पॉज़िटिव निकला। विमा ने अपनी तसल्ली के लिए एक बार फिर चेक-अप करवाया लेकिन इसके बाद जो उन्हे पता चला, उससे विमा के होश उड़ गए। विमा 3 बेबी बॉयज़ को जन्म देने वाली थी।

इस खबर के पता चलते ही विमा ने और उनके पति ने ये फैसला किया कि वो एबॉर्शन तो बिलकुल भी नहीं करवाएंगे। लंदन के नॉर्थहेंप्टन की रहने वाली विमा का कहना था कि इन तीनों बच्चों के लिए उन्हें जर्मनी से एक स्पेशल प्रैम मंगवानी पड़ी, अकेले जिसकी कीमत थी, 800 पाउंड, यानि तकरीबन 70 हज़ार रुपये।

उनका पूरा दिन बच्चों को दूध पिलाने और उनके नैप्पी चेंज करने में निकल जाता और जब वो एक बच्चे को देख रही होती हैं, तब बाकी बच्चों को संभालते हैं उनके तीन बच्चे।

विमा एक महीने में कम से कम 700 डायपर ले चुकी हैं और दिन के 12 घंटे इन बच्चों को फीड कराने में जाते हैं।इतना ही नहीं ये तीनों आइडेंटिकल जुड़वां हैं इसलिए ये पता लगाना भी मुश्किल होता है कि किसने दूध पिया और किसने नहीं। ये लोग इन्हें इनके बर्थ मार्क या तिल से पहचानने की कोशिश करते हैं।

 

No more articles